Top News
Next Story
NewsPoint

ड्राईविंग रेगयूलेशन का पालन करना हर वाहन चालक की जिम्मेदारी हैं:महेश कुमार शर्मा

Send Push

Jagruk Youth News, 3 october 2024, Amroha अमरोहा।  प्रमुख सचिव परिवहन एवं परिवहन आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं  निधि गुप्ता वत्स जिलाधिकारी जनपद अमरोहा एवं कुंवर अनुपम सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद अमरोहा के निर्देशन में महेश कुमार शर्मा उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन अमरोहा के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 2024 का शुभारम्भ तथा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई जे एस हिन्दु पी जी कालेज अमरोहा द्वारा संचालित स्वच्छता ही सेवा अभियान का समापन नगर के जे एस हिन्दु पी जी कालेज अमरोहा के अभिनन्दन जैन सभागार में हुआ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदस्य विधान परिषद डा0 हरि सिंह ढिल्लो जी एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में अपर जिलाधिकारी न्यायिक  माया शंकर जी उपस्थित रहें। कार्याक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं महात्मा गॉधी जी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी चित्रो पर माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रवज्लित कर किया। उक्त कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अनिल कुमार जग्गा, रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक मुहम्मद शफी, जे एस हिन्दु पी जी कालेज विद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव  योगेश जैन, प्राचार्य वीर विरेन्द्र सिंह, यात्री/मालकर अधिकारी सुधीर सिंह, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिकहरिओम सैनी, जज्बा फाउन्डेशन के अध्यक्ष  इकबाल खान तथा बडी संख्या में एनसीसी कैडेट तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक तथा विद्यालय में कार्यरत श्क्षिक एवं कर्मचारी जन उपस्थित रहें।


मुख्य अतिथि महोदय ने जनपद में बढ रही सड़क दुर्घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त की तथा कहा कि लोग बाग इस कदर लापरवाह हो गये हैं कि उन्हे अमुल्य जीवन की भी फिक्र नही रहीं एक एक महिने में कितने ही युवा दुर्घटनाओं में अपना जीवन गवा रहें हैं। इसके लिए अब परिवहन विभाग एवं पुलिस को आपस में समन्वय बना कर प्रवर्तन कार्यावाही करनी होगी तथा लोगो को शायद तभी अपनी जिम्मेदारियो का अहसास होगा।


कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि माया शंकर जी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं रोकने में आमजन की भूमिका पर प्रकाश डाला तथा कहॉ कि जिस सब लोग इस जीच को समझ लेंगे कि सड़क दुर्धटनायें मानवीय भूल का परिणाम हैं तथा इससे बचना हमारी ही जिम्मेदारी हैं उस दिन सड़क दुर्धटनाओं पर लगाम लगनी शुरु हो जायेगी आवश्यकता सिर्फ अपनी जिम्मेदारी समझने की हैं। 


इसी क्रम महेश कुमार शर्मा ने परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्धटनाओं को कम किये जाने हेतु किये जा रहें प्रयासो एवं प्रवर्तन की कार्यावाही पर प्रकाश डाला तथा कहॉ कि ड्राईविंग रेगयूलेशन का पालन करना हर वाहन चालक की जिम्मेदारी हैं तथा इससे निश्चित ही सड़क दुर्धटनाओं में कमी आयेगी। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्राचार्य ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अनिल कुमार जग्गा ने उपस्थित जन को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई

Written By Rohit Kumar journalist

यह भी पढ़ें-  PM Kisan Yojana: केंद्र सरकार ने कर दिया 18 वीं किस्त का एलान Special Trains for Diwali : दिवाली के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेने, चेक करें शेड्यूल Shani Gochar: नवरात्रि में 7 राशियां होंगी मालामाल, 27 दिसंबर तक मौज ही मौज
Explore more on Newspoint
Loving Newspoint? Download the app now